कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिना अनुमति डीजे बजाने वाले संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई

कोरबा,16 सितंबर : कोरबा पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति डीजे बजाने वाले संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। आरोपी विनोद कुमार पिता हडारू सिंह ने ग्राम मादन में डीजे बजाकर अत्यधिक आवाज में नाच गान का आयोजन किया था, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारी को ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और डीजे साउंड सिस्टम जप्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।