कवर्धा । ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 9 से 11 सितंबर तक सी.बी.एस.ई कलस्टर II एथलेटिक्स स्पर्धा आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, के 265 विद्यालयों के लगभग 2100 छात्र-छात्राओं ने इस सहभागिता निभाकर अपनी उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास किया।
एथलेटिक्स स्पर्धा में 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के आयु के बालक-बालिकाओं के तीन वर्ग, 23 इवेंन्ट हुए, जिसमें गुरूकुल पब्लिक स्कूल के सुन्नम चरण 17 वर्ष श्रीहरि कुरूसाम 17 वर्ष, गुड्डू राम वर्दा 17 वर्ष, खेलसाय सिंह 17 वर्ष और करण कुमार मंडावी 14 वर्ष के छात्रों ने सहभागिता निभाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें शाला के छात्र श्रीहरि कुरूसाम ने 800 मी. दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि का श्रेय शाला के क्रीड़ध्यापकों का अथक व सराहनीय प्रशिक्षण का परिणाम है। इस उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारी, शाला के प्रभारी प्राचार्य, प्रशासक, ने सभी प्रतिभागियो व क्रीडाध्यापकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
[metaslider id="347522"]