बेमेतरा में विश्व के सबसे ऊंचे बांस टावर के उद्घाटन में मुख्यमंत्री को किए आमंत्रित, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल होगा

बेमेतरा, 12 सितंबर । अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर 18 सितंबर को कठिया, बेमेतरा में भव्य सृष्टि उद्योग द्वारा निर्मित विश्व के सबसे बड़े बम्बू टावर के उद्घाटन और उस टावर में भारत देश के ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे और इसी कार्यक्रम में अध्यक्षता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आज विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, भव्य श्रृष्टि उद्योग के संस्थापक गणेश वर्मा, समाधान महाविद्यालय के संचालक डॉ अवधेश पटेल, एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ के चेयरमैन भीमशंकर यादव और इंजीनियर मनन पटेल ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए है, और भव्य श्रृष्टि उद्योग द्वारा उद्योग बनाए जा रहे बांस के वर्ल्ड फर्स्ट बम्बू क्रैश बैरियर, बाहुबल्ली और आवर्तनशील विधि से बनाए जा रहे चारकोल, विनेगर आदि प्राकृतिक उत्पादों की चर्चा की और इनकी संभावनाओं को छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आय बढ़ाने वाला और धरती के लिए यह कैसे प्राकृतिक रूप से उपयोगी है इस बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री महोदय को दिए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उद्योग को देखने समझने की इच्छा जाहिर की और इस भव्य सृष्टि उद्योग द्वारा बांस के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री , अध्यक्षता डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथिगण विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री, दयाल दास बघेल खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री, विजय बघेल जी सांसद, दीपेश साहू जी विधायक बेमेतरा, श्रीमती भावना वोहरा विधायक पंडरिया, एम ईश्वर साहू विधायक साजा, बिसराराम यादव पूर्व प्रांत संघ चालक , चंद्रशेखर वर्मा जी प्रदेश कार्याध्यक्ष, शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा , ओमप्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष भाजपा, एवं श्रीमति सोनल शर्मा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल होंगे।

एवं इस विश्व के सबसे ऊंचे बम्बू टावर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करेंगे और प्रमाण पत्र भी देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बांस के क्षेत्र में उनके विजन को, संभावित संभावनाओं को छत्तीसगढ़ सहित समूचे भारत देश के लिए भी बहुत उपयोगी बताए। भव्य सृष्टि उद्योग के संस्थापक गणेश वर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय को बताए कि बेमेतरा छत्तीसगढ़ में निर्माणरत स्टील के विकल्प के रूप में बांस के इन उत्पादों को क्रैश बैरियर को, बाहुबल्ली को भारत सरकार ने विधिवत परीक्षण कर प्रमाणित किए हैं और इसे अब तक कुल 15 पेटेंट प्राप्त हो चुका है। जो छत्तीसगढ़ के साथ साथ भारत देश के लिए गौरव की बात है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]