यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा,11 सितंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 10 सितंबर 2024 को यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें वाहनों में नंबर प्लेट अस्पष्ट होना, मोटर सायकल में तीन सवारी, वाहन में रिफलेक्टर ग्लास नहीं होना, पार्किंग लाइट का नहीं होना, बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना और अन्य धाराओं के तहत कुल 68 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 22,500 रुपये का समन शुल्क लिया गया।

Oplus_131072

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाईश दी जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]