भोपाल, 11 सितम्बर । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षक की गुणवक्ता बढ़ने के लिए सीएम राइज़ स्कूल शुरू किया गया है। जहां छात्रों को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश में भी पढ़ाया जाता है। अभी तक स्कूलों में छात्रों को इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। तो वही अब प्राचार्य और उप प्राचार्य की नियुक्ति भी इंटरव्यू के जरिए की जाएगी। जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है।
17 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि
जारी आदेश के तहत इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रिंसिपल के लिए चयन प्रक्रिया 50 नंबर की होगी। इसमें पिछले तीन सालों के नामांकन के विरुद्ध कक्षा 10वी-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के औसत के 30 प्रतिशत के 30 नंबर रहेंगे। इसी तरह इंटरव्यू के 15 नंबर और पुरस्कार जिसमें राज्य स्तरीय के 3 और राष्ट्रीय स्तर के 5 नंबर रहेंगे। एक से अधिक पुरस्कार प्राप्त होने की स्थिति में केवल उच्च स्तर के पुरस्कार के अंक ही मान्य किए जाएंगे।
5 साल का रहेगा कार्यकाल
प्रिसिंपल के पद के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कार्डिनेटर (डीपीसी) भी आवेदन कर सकेंगे। इंटरव्यू में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा। इसी के साथ चयन प्रक्रिया के प्राप्त अंकों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसी के साथ संबंधित आवेदनकर्ता पर किसी भी प्रकार की जांच जैसे लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू में शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल 5 साल का रहेगा,इसके बाद संबंधित शिक्षकों के कार्य की मूल्यांकन के आधार पर ही उनके कार्यकाल में वृद्धि की जाएगी।
[metaslider id="347522"]