रायपुर,10 सितंबर 2024। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 पेटी में 2000 नग नकली गोवा शराब जप्त की है। इस मामले में दो आरोपियों मोतीलाल साहू और युवराज साहू को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शहर में नकली शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर विभाग ने छापेमारी की और नकली शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग ने बताया कि नकली शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई से नकली शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें नकली शराब की तस्करी की कोई सूचना मिलती है तो वे तत्काल विभाग को सूचित करें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]