कोरबा में ट्रेलर का एक्सीडेंट, दो लोग बाल-बाल बचे

अशोक/ कोरबा, 10 सितंबर (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले में आज मंगलवार को दोपहर 1:25 बजे कोरबा के जटगा से पेन्ड्रा रोड मार्ग पर एक ट्रेलर(सीजी 12 बीएच 1672) का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार, टर्निंग के दौरान ड्राईवर रमेश कुमार ने वाहन का बैलेंस बिगाड़ दिया, जिससे टेलर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के अंदर घुस गई।

इस हादसे में ड्राईवर रमेश कुमार और उनके साथी राजेश कुमार बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों लोगों ने किसी तरह वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस एक्सीडेंट के कारणों की जांच जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]