आगे बढ़ेगी राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख, खाद्य मंत्री ने की घोषणा

रायपुर, 10 सितम्बर (वेदांत समाचार)। राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि को आगे बढ़ाई जाएगी। पहले नवीनीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी, इसके कारण 5 लाख लोग नवीनीकरण से चूक गए हैं।

दरअसल राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई थी लेकिन इसी बीच जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की पांच लाख लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया हैं, लोगों की सुविधा को देखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक माह बढ़ाई जाएगी।

सरकार ने इस साल के धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस साल 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही धान खरीदी के लिए बरादाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है।खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की सुचारु रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए गए है। वहीं खरीदी की तारीख कैबिनेट की बैठक में तय की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]