कटघोरा में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज़ पर बना गणेश पंडाल, जगह-जगह विराजे विघ्नहर्ता

कोरबा, 10 सितंबर 2024: कोरबा जिले के कटघोरा में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जय देवा गणेश उत्सव समिति ने वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के स्वरूप में एक भव्य गणेश पंडाल बनाया है, जिसे कलकत्ता के बीस कारीगरों ने एक महीने में 3000 बास और थर्माकोल से तैयार किया है। भगवान गणेश की 21 फिट की प्रतिमा पुणे के दगडूसेट हलवाई के रूप में रूद्र रूप में हनुमान जी और राधा रानी कृष्ण की प्रतिमाए भी बनाई गई हैं।

कटघोरा नगर के आयोजन समिति के सदस्य शारदा पाल ने बताया कि थनौद के मूर्तिकार ने गणेश की प्रतिमा बनाई है, जिसकी पांच राज्यों में मांग रहती है। थनौद गांव के मिट्‌टी के गणेश की डिमांड इस बार बढ़ी है, और यह मूर्ति छत्तीसगढ़ में दूसरे नम्बर पर बनाई गई है।

कटघोरा का राजा पुणे के स्वरूप दगडूसेठ हलवाई का अंतिम रूप दिया गया है। यहां के कलाकारों का कहना है कि यह मूर्ति वास्तव में अद्वितीय है और लोगों को आकर्षित कर रही है।