बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही: मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

बिलासपुर, 09 सितंबर 2024: बिलासपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना हिर्री, तखतपुर और बिल्हा में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते हुए पकड़कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में तीन वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें 53 मवेशी थे। थाना हिर्री में ट्रक आयसर क्रमांक सीजी-28-एन 1840 में 20 मवेशी, थाना तखतपुर में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-10-बीजे 9265 में 20 मवेशी और थाना बिल्हा में आयसर वाहन क्रमांक टीएस-07-यूएन 4166 में 13 मवेशी पकड़े गए थे।

सभी वाहनों को राजसात करने का प्रस्ताव कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी को भेजा गया था, जिसे आज मंजूरी दे दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।