बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को एक बड़ी राहत मिली है। जी हां, उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौतविवादों में फंसी हुई थी। इस फिल्म को रोकने के लिए जहां जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे थे अब इस फिल्म को मंजिल मिल गई है। सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। इसी के साथ ही कंगना को साफ निर्देश भी दिए हैं कि उन्हें फिल्म से कुछ सीन्स हटाने होंगे।
10 बड़े बदलावों के साथ रिलीज होगी इमरजेंसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन सख्त हिदायत भी दी है। फिल्म को रिलीज से पहले 10 बड़े बदलाव करने होंगे। इसी के साथ ही फिल्म में से तीन बड़े सीन्स को काटना होगा। इन बदलावों के साथ यह भी कहा गया है कि फिल्म में जहां भी विवादित बयान है वहां फैक्ट्स को दिखाया जाएं। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने यह भी कहा है.
कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन ने जहां भारतीय महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है और जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टल चर्चिल ने भारतीय को खरगोशों के साथ रीप्रोडक्शन करने वाला बयान दिया है। इस बयान के सोर्स दिखाने होंगे। सेंसर बोर्ड ने कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका को 10 बड़े बदलावों की लिस्ट भेज दी है।
आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट काफी बार बदली जा चुकी है। इस बार फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन फिर सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने पर फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई। इसी के साथ ही सिख समुदाय का विरोध भी देख गया। जिसे देखकर फिल्म को पोस्टपोन करना ही जरूरी समझा गया।
[metaslider id="347522"]