कोरबा में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने 1.20 करोड़ रूपए से होने वाले विकास कार्यों की रखी नींव

कोरबा, 09 सितम्बर (वेदांत सामाचार) कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 और 29 में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि आने वाले 5 साल में शहर की एक भी गली नहीं रहेगी कच्ची, तेजी से बनाई जाएगी सड़क। उन्होंने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड के समुचित विकास और जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी कटिबद्धता के साथ कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान यहां की जनता ने सड़क व नाली निर्माण कार्य की मांग की गई थी, मुझे हर्ष है कि आज 43.24 लाख रुपए के लागत से कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। मंत्री लखन लाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक 31 और 29 में विभिन्न कार्यों की सौगात दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]