Jashpur Police का बड़ा ऑपरेशन: 15 गौवंश मुक्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 7 सितंबर (वेदांत सामाचार)- जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत बड़े पैमाने पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम डड़गांव में दबिश देकर 15 गौवंश को मुक्त कराया और आरोपी अकिल कुरैशी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम डड़गांव में दबिश दी। आरोपी अकिल कुरैशी के कब्जे से 15 गौवंश और एक टाटा नेक्सन कार बरामद की गई।

जशपुर पुलिस ने अब तक 469 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया है और 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ वृहद स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तस्करी के अन्य आरोपीगण फरार हैं और पतासाजी जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]