सुकमा, 7 सितंबर (एएनआई) – छत्तीसगढ़ के कोंटा सुकमा जिले में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में एक मासूम बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। घटना मेहता ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बालेंगतोंग में हुई, जहां 4 साल का मुचाकी हूंगा गड्ढे में गिरकर उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
गुरुवार सुबह बच्चे के पिता मुचाकी बंडा पत्नी के साथ रोज ही तरह खेती काम करने बच्चे को घर पर छोड़ कर चले गए। इस दौरान उनका 4 साल का बच्चा मुचाकी हूंगा घर के करीब स्थित बोरिंग में नाहने के लिए गया, इस दौरान वह हैंडपंप के पास खोदे गए गड्ढे में गिर गया।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया इसमें गांव के कई मवेशी भी डूबकर मर चुके हैं। पानी भरे गड्ढे में मच्छर भी पनप रहे हैं। जिसके चलते इलाके में डेंगू व मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रशासनिक कार्रवाई
इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
[metaslider id="347522"]