अवैध रेत खनन कर परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

रेत से भरे 03 हाईवा एवं 01 ट्रेक्टर को किया जप्त

बिलासपुर,04 सितम्बर(वेदांत समाचार)।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस द्वारा रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन व पुलिस टीम कोनी बिलासपुर के द्वारा कछार, निरतू, घुटकू के रेत घाट का निरीक्षण किया गया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर 03 हाईवा क्रमांक (01.) CG 10 C 7484 (02.) CG 10 AV 9504 (03.) CG 04 LM 6287 एवं 01 ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BT 3576 को अवैध उत्खनन कर परिवहन करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया और चारों वाहनों पर माइनिंग विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन एवं पुलिस स्टाफ की सराहना की गई है।


[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]