रिटायर हुए पति तो पत्नी ने संभाली मुख्य सचिव की कुर्सी, भारत में पहली बार हुआ ऐसा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की जमकर तारीफ

केरल I केरल में 1990 बैच की आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन राज्य की नई मुख्य सचिव बनी हैं। दरअसल, केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने 31 अगस्त को अपना पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंप दिया और वे रिटायर हो गए। केरल राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी को ही मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

आपको बता दें कि केरल सरकार ने 21 अगस्त को मुरलीधरन की नियुक्ति की थी। इससे पहले वो केरल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थी। वेणु और शारदा मुरलीधरन दोनों ही 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वेणु अपनी पत्नी से कुछ महीने बड़े हैं। मुरलीधरन, जिनका विभिन्न विभागों में एक विशिष्ट करियर रहा है, उन्होंने इस बदलाव को एक अजीब अनुभव बताया, खासकर तब जब वह अपने पति की सेवानिवृत्ति के बाद अगले आठ महीनों तक सेवा में बनी रहेंगी।

शशि थरूर ने की तारीफ

इस बदलाव के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है। शशि थरूर ने लिखा कि ‘भारत में पहली बार (जहां तक याद आता है), केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ वी वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को मुख्य सचिव का पद सौंपा।’