LIVE : सीएम हाउस में मनाया जा रहा तीजा-पोरा तिहार, कुछ ही देर में महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे सीएम

रायपुर, 02 सितम्बर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम देखने को मिल रही है। परम्परागत ग्रामीण परिवेश में मुख्यमंत्री निवास सजा हुआ है। तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री निवास में तिहार मनाने को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का आयोजन होगा। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में महिलाएं बच्चों को अच्छा पोषण देने के लिए शपथ भी लेंगी। साथ ही मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है

छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री आरू साहू छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दे रही हैं

इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं। संगीतमय प्रस्तुति में महिलाएं थिरक रही हैंI

मुख्यमंत्री निवास में पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है I

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज दोहरी खुशी की बात है, तीजा पोरा तिहार तो दूसरी ओर महतारी वंदन की राशि के अंतरण को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रही है I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]