कोरबा में महाशिवरात्रि की धूम: भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई, देखें आकर्षक झांकियों की तस्वीरें

कोरबा, 27 फरवरी (वेदांत समाचार)। श्री श्री शिव परिवार काली मंदिर दुरपा रोड के द्वारा लगातार आयोजन के दसवें वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई। इसके लिए भव्य तैयारी करने के साथ-साथ विवाह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया।

शिव परिवार ने बताया कि 26 फरवरी,बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की बारात पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई।

आकर्षक और रोमांचित करती झांकियों के साथ भोलेनाथ की बारात पावर हाउस रोड होते हुए मुख्य मार्ग पहुंची और श्री राम मंदिर पुराना बस स्टैंड में देव पूजन के पश्चात विवाह स्थल मां काली मंदिर परिसर दुरपा रोड के लिए रवाना हुई।

भोलेनाथ की बारात में देवताओं के साथ गण भी शामिल हुए।

दिल्ली, मथुरा, कानपुर सनी शुक्ला की टीम ने जबरदस्त माहौल बनाया। 21 मुखी काली, कोलकाता के कलाकारों ने कटा सिर वाला राक्षस डबल सिर के कलाकारों जबरदस्त माहौल बनाया।

बिलासपुर के युवराज बैंड नागपुर और पंजाब के ढोल कलाकार नदीम शेरा के ढोल कलाकारों ने खूब ढोल बजाया।

आकर्षक लोक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति भी देखने को मिली साथ ही अनीस ग्रुप के झांकी कलाकारों के द्वारा तांडव और भूत प्रेत को बाराती बनाकर कोरबा के कलाकारों को खूब नचाया।

इस पूरे इवेंट को मैनेज करने में शिव परिवार दुरपा रोड के निवासी और छत्तीसगढ़ के मशहूर इवेंट डायरेक्टर सत्या जायसवाल ने जबरदस्त भूमिका निभाई।

आज 27 फरवरी को मनेंद्रगढ़ का फेमस जय माता दी जागरण मंडल सचिन तिवारी और मेरठ कानपुर से आए झांकी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आज गुरुवार को भोग भंडारा का आयोजन शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शिव परिवार ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।