आज PSC के ऑफलाइन प्री-एग्जाम, 52 जिलों में बनाए 1 हजार 11 सेंटर, 3 लाख 44 हजार 491 परीक्षार्थी होंगे शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज PSC के ऑफलाइन प्री एग्जाम होगा। इसके लिए प्रदेश के 52 जिलों में बनाए एक हजार 11 सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 3 लाख 44 हजार 491 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि कोरोना के कारण राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 जुलाई किया था। इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना के मामले तब तेज़ी से बढ़ना शुरू हो चुके थे। इसलिए अगली तारीख 20 जून तय हुई थी, इस तारीख में भी परीक्षा नहीं हो सकी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]