कोरबा,31 अगस्त(vedant samachar)।आज पर्यावरण संरक्षण एवं गौ सेवा गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य जेल अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में जेल अंदर परिसर में औषधी वृक्ष लगाये गये। जिनमें मुख्यतः पुत्रजीवा, मौल (बकुल), सर्प गंधा, अमलतास, आंवला, सीता अशोक, कुल्लु (डिंडोल), हड़जोड़ आदि अनेकों औषधी वृक्ष वहां के कैदी भाइयों से लगवाये गये। साथ में वृक्षों में मंत्रोच्चार के साथ रक्षा सूत्र भी बांधे गये। एवं रक्षण व पोषण हेतु संकल्प भी कराये गये ।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान मुकेश अदलखा पूर्व सैनिक एवं जिला प्रमुख पर्यावरण गतिविधि कोरबा,अर्जुन श्रीवास आयुर्वेद विशेषज्ञ, घुरसाय निर्मलकर पर्यावरण प्रमुख, लालिमा जायसवाल जिला संयोजक गौ सेवा गतिविधि, भानू यादव पर्यावरण नगर सह संयोजक, डी. के सिंह भूतपूर्व सैनिक, बसंत वैरागी, संध्या भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही जिला जेल के पुलिस भी सहयोगी रहे।
नोट : देश, विदेश,खेल, राजनीति अन्य news के अपडेट के लिए बने रहिए… सही और सटीक खबरों के लिए vedantsamachar.in पर।
[metaslider id="347522"]