शाउमावि लमना में रासेयो का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
कोरबा, 31 अगस्त (वेदांत समाचार) I समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शा उ मा विद्यालय लमना की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में रासेयो जिला कोरबा संगठक वाय के तिवारी सर के द्वारा लमना विद्यालय के स्वयंसेवकों को नियमित गतिविधियों का महत्व, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति, हरित ग्राम, मौसमी बीमारियों व टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य छात्र छात्राओं को पीएम जन मन सहित सरकार की जन कल्याणकरी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन बीमा योजना, कैशलेश इंडिया, डिजिटल साक्षरता अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी प्रदान करते हुए शासकीय योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा उन्हें जागरूक बनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की उपलब्धियों को साझा करते हुए उनके गुणों को अपनाने पर बल दिया गया। स्वंयसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में अपने अनुभवों तथा विचारों को साझा किये साथ ही उनके द्वारा पूछे गए रासेयो सबंधित प्रश्नों, अपने क्षेत्र की समस्याओं ,बाधाओं के निराकरण के छोटे छोटे उपाय भी बताए गए।
कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल ने भी बच्चों को रासेयो से जुड़कर नए जीवन के निर्माण के लिये प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वट, पीपल, जामुन तथा कदम्ब का पौधरोपण भी किया गया। स्वयंसेवकों को रासेयो के प्रेरक गीतों का अभ्यास करवाया गया। संस्था के प्राचार्य डी के नागदेव सर ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता अंजू मैडम, लकड़ा मैडम, गणेश सर एवम सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]