फिल्म ‘संघर्ष एक जंग’ आज से प्रदेश के अधिकांशतर सिनेमा घरों में होने जा रही है प्रदर्शित

0. मिलेगा रोमांस ,एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म दर्शकों को आयेगी पसंद-निर्देशक रतन कुमार

भिलाई,30 अगस्त (वेदांत समाचार)। श्रीराम सिने प्रोडक्शन के बेनर बले बनी एवं साउथ एवं छत्तीसगढी फिल्मों के जाने माने डायरेकटर रतन कुमार द्वारा निर्देशित और बाबा देवांगन तथा संतोष सम्राट तिवारी द्वारा निर्मित छत्तीसगढी फिल्म संघर्ष एक जंग 30 अगस्त से प्रदेश के अधिकांशतर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक रतन कुमार ने बताया कि यह एक रोमांस, एकशन एवं ड्रामा से भरपूर संदेशप्रद फिल्म है। इसमें पहली बार छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध विलेन अजय पटेल खलनायकी में अपने अभिनय से डंका बजाने के बाद पहली बार इसमें हिरों बनकर आ रहे है जो मजदूरों के हक की लडाई लडकर उनको न्याय दिलाने का काम किया है। फिल्म के निर्माता बाबा देवांगन एवं संतोष सम्राट तिवारी ने बताया कि हर्ष चंद्रा और नेहा पाणिग्रह की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दर्शकों को रोमांस , एक्शन और ड्रामा का भरपूर मजा मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आया है।

इस फिल्म में उपासना वैष्णव,प्रदीप शर्मा , दिव्या नागदेव अंशुल अवस्थी , प्रारंभिक खान,आनंद संघ के के सिन्हा, दिनेश शर्मा, हिना, देविक ,अरुण भांगे, विक्की ,राजू,विजय बागे, ने अभिनय में कमाल दिखाया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर लक्की रंगसाही ने बताया कि फिल्म भिलाई चंद्रा सिनेमा,रायपुर प्रभात , पीवीआर ,सिटी सेंटर आइनोस अंबुजा राजनंदगांव श्री कृष्णा सिनेमा बिलासपुर 36 मॉल पीवीआर चापा, पदमनी मल्टीप्लेक्स,जांजगीर मेट्रो सिटी सिनेमा कोरबा निहारिका, चित्रा सिनेप्लेक सरायपाली संजना बागबाहरा .सिटी सिनेमा बेमेतरा रतन सिनेमा बसना, सिटी सिनेमा शक्तिकृष्णा मेट्रो बलोदा बाजार शिवाबॉलीवुड सहीत अन्य सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]