युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय-सीमा में करें पूरा – कलेक्टर

जांजगीर-चांपा 29 अगस्त 2024। जिले में संचालित शालाओं के युक्तियुक्तकरण किए जाने के संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि शालाओं के युक्तियुक्तकरण में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः पालन होना चाहिए। युक्तियुक्त करण हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा में पूरी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रक्रिया को पूरा कराने हेतु जिले के सभी ब्लॉक में निर्धारित क्राइटेरिया का कड़ाई से पालन करने सभी बीईओ निर्देश दिए।