Bhilai News: शिक्षिका को जॉइनिंग ना देंने की मांग को लेकर ग्राम भिलाई के नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी

भिलाई,29अगस्त (वेदांत समाचार): शिक्षिका की जॉइनिंग नहीं होने की माँग को लेकर ग्राम भिलाई के ग्रामीणों ने स्कूल में आज जड़ा ताला गुरुवार की सुबह गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम भिलाई के आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया है, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम भिलाई में प्रशासन द्वारा एक शिक्षिका का पद स्थापना किया गया था जो की बच्चों को पढ़ाने लिखाने में भी सक्षम नहीं थी इस समस्या को लेकर ग्राम भिलाई के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निवारण करने की मांग किए थे लेकिन समसाया का निवारण नहीं होता देख ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह 10 बजे स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे,

वही ग्रामीणों ने बताया कि हम इस समस्या को लेके ब्लाक शिक्षा अधिकारी से मिलने गए थे तो उनके द्वारा शिक्षा समिति और परिजनों की बात नहीं सुनी गई इस बात से नाराज ग्रामीणों ने स्कुल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे है वही उक्त शिक्षिका को अन्यत्र भेजने की मांग कर रहे है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]