नईदिल्ली,29अगस्त: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. शमी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं. इसी बीच भारतीय पेसर के लेकर सामने आई खबर के मुताबिक वह बंगाल के लिए रणजी मैच खेल सकते हैं. फुल फिटनेस के साथ टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.
दरअसल शमी को आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल की 31 सदस्यीय संभावित सूची में शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजरी से उबरने के लिए मेहनत कर रहे मोहम्मद शमी वापसी के काफी करीब हैं. भारत के श्रीलंका दौरे से पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी ने बॉलिंग शुरू कर दी है और सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनका गोल होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी किस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं.
इस महीने की शुरुआत में पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि शमी बंगाल के लिए शुरुआती दो रणजी मैच खेल सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के खिलाफ होने हैं. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला 11 और बिहार के खिलाफ 18 अक्टूबर से होगा. हालांकि शमी की वापसी को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
नवंबर 2023 से हैं बाहर
बता दें कि मोहम्मद शमी ने आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. इसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. टखने की इंजरी से चलते शमी क्रिकेट से दूर हैं. पहले उन्होंने बगैर सर्जरी के वापसी करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और अंतत: सर्जरी करवानी पड़ी. भारतीय पेसर ने फरवरी, 2024 में सर्जरी करवाई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर शमी की वापसी कब होती है.
[metaslider id="347522"]