रायपुर, 29 अगस्त (वेदांत समाचार)। वन विभाग ने तोतों की बिक्री और उसके पालने वालों के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल रोक दी है। लोग तोते के अलावा अन्य घरेलू पक्षी पाल सकेंगे। विभाग की ओर से इन पक्षियों की बिक्री और पालने के संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं वन्यप्राणी प्रभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। अफसरों के अनुसार जब तक केंद्रीय मंत्रालय से दिशा निर्देश जारी नहीं होते तब तक कार्रवाई स्थगित रहेगी।
नवा रायपुर स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने 23 अगस्त को ही तोतो एवं अन्य पक्षियों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने घरों में तोता पालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त करने के निर्देश दिए थे। उसी आदेश को स्थगित करने की घोषणा की गई है। सभी मुख्य वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारियों को चिट्ठी भेज दी गई है। इसमें कहा गया है कि तोतों एवं अन्य पक्षी जो घरों में पाले गए हैं, उनके संबंध में फिलहाल कार्यवाही स्थगित रखी जाए।
[metaslider id="347522"]