सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्ष से मनाया गया

कोरबा, 28 अगस्त (वेदांत सामाचार)। सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर विकासखंड करतला जिला कोरबा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर में श्रीकृष्ण जी के 5251 वें जन्मोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर सुदूर वनांचल का ज्ञान चरित्र और संस्कार की अवधारणा पर आधारित विद्यालय है जहां शैक्षिक गतिविधि के अलावा हमारे सांस्कृतिक विरासतों के प्रति आदर भाव स्थापित करने हेतु भी विविध आयामों का संचालन किया जाता है।

इसी तारतम्य में विद्यालय से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकालकर दशहरा चौक संगम चौक से अर्धनारीश्वर चौक होते हुए भगत सिंह चौक( बस स्टैंड ) से वापस विद्यालय में झांकी का समापन किया गया । झांकी में राधा कृष्ण बने बच्चों की मनोहक स्वरूप से ग्राम वासी अभिभूत थे ग्राम के मुख्य चौक चौराहों पर मटका फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया था । विद्यालय के संयोजक श्री ईश्वर श्रीवास जी ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर अधिसूचित क्षेत्र का एकमात्र संस्कारित विद्यालय है जो शैक्षणिक स्तर के उन्नयन के आलावा स्थानीय संस्कृतियों के साथ राष्ट्रीय एवम सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित चरित्र के निर्माण हेतु संकल्पित है इस हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। उक्त कार्यक्रम में झांकी के स्वागत के लिए ग्रामीण जन अपने घरों के द्वार पर रंगोली सजाकर दीप जलाकर पूर्ण आस्था के साथ प्रतीक्षारत थे सम्पूर्ण गांव कृष्णमय प्रतीत हो रहा था । कृष्ण भजन की धुन में विद्यालय के बच्चे और ग्रामीण जन भाव विभोर होकर चल रहे थे । विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य दर्शन दीवान जी सुबह से कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य हिमांचल केंवट आचार्य अनिल पटेल आचार्य रोजन खान आचार्या श्रीमती जानकी राठौर आचार्या श्रीमती करुणा महंत आचार्या श्रीमती मिथलेश चंदेल आचार्या कु कांता राठिया आचार्या श्रीमती रंभा पटेल श्रीमती दीपिका यादव सिद्धार्थ राठौर रामशंकर पटेल आकाश साहू आयुष कश्यप अजय पटेल सुरेंद्र पटेल का सरहनीय योगदान रहा