हेरिटेज राइड और ट्रैक करेगा यूथ हास्टल

कोरबा,28 अगस्त (वेदांत समाचार)। पर्यावरण और साहसिक गतिविधियों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने वाले संगठन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हेरिटेज राइड और ट्रैक करना तय किया है। संगठन और सदस्यों के अलावा गैर सदस्य भी इसमें शामिल हो सकेंगे। यूथ हॉस्टल की कोरबा यूनिट के प्रमुख ने बताया कि एक सितंबर रविवार को यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कोरबा से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। बालकोनगर के कॉफी

प्वाइंट, देवपहाड़ी, सतरेंगा, बांगो और कटघोरा इस यात्रा के पड़ाव होंगे। एक दिवसीय राइड और ट्रैक कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रकार के आकर्षण शामिल होंगे। सीमित सीटें इसके लिए रखी गई हैं। बताया गया कि जिले के पर्यटन और साहसिक महत्व के स्थानों पर फोकस करने के साथ सैलानियों की पहुंच बढ़ाना इसका उद्देश्य है। ट्रैक कार्यक्रम की समाप्ति से पहले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।