Weather News: CG में फिर बरसेंगे बादल,कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर,28 अगस्त (वेदांत समाचार)। अब तक हुई बारिश से छत्‍तीसगढ़ के पांच जिलों को छोड़कर कोटा पूरा हो गया है। सात जिलों में तो समान्य ये अत्यधिक बारिश हुई है।

सरगुजा, जशपुर, बेमेतरा, दुर्ग और बिलाईगढ़ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 30 फीसदी कम पानी गिरा है। मध्य छत्तीसगढ़ में अभी बीते चार दिन से मानसून रूठा हुआ है। प्रदेश में दक्षिण भाग को छोड़कर अधिकांश जिलों में शनिवार से बारिश नहीं हुई है। कमजोर सिस्टम के कारण अभी बुधवार को भी बारिश होने की संभावना नहीं है।

अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने और शुक्रवार से एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक कुसमी में 250 मिमी दर्ज की गयी। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.4 डिग्री डोंगरगढ़ में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]