भोपाल,27 अगस्त (वेदांत समाचार)। बीते दिनों अंबाला में संदिग्ध हालात में एक गैस एजेंसी के संचालक की मौत का मामला गरमाने लगा है। पिछले हफ्ते रेलवे ट्रेक पर उनका शव मिला था। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस शर्मा ने कहा कि एजेंसी संचालक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है।
मृतक अजय कुमार ने कंपनी के रवैये से आहत होकर यह फैसला लिया है। बीएस शर्मा ने कहा कि मृतक पिछले 28 वर्ष से अजय कुमार मोहित नाम से गैस एजेंसी चला रहे थे। कुछ समय से कंपनी की और से अधिक दबाव बढ़ रहा था।
कंपनी की और से अधिक काम करने का दबाव दिया जाता था।जो काम नियम में नहीं है वह भी करवाया जा रहा था।मानसिक रूप से अजय इतने आहत हो गए थे कि उनको ये आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। हालांकि मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन संगठन ने दोषियों पर सख्त एक्शन लेने की भी मांग की है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नही होती है तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]