0. बदलापुर की घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय का फैसला
बदलापुर,27 अगस्त। महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों के साथ हुए लैंगिक अत्याचार के मामले में शिक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। यहां एक स्कूल के अंदर सफाईकर्मी ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। इस घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा मंत्री दिपक केसरकर को सौंप दी है। बदलापुर की घटना पर महिला बाल कल्याण एवं विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट तैयार की गयी है। शिक्षा मंत्री दिपक केसरकर ने जानकारी दी है कि इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है, जिसे गृह मंत्रालय का सौंपा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ किन-किन धाराओं के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इसका भी फैसला हो चुका है। बदलापुर की घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल में पैनिक बटन लगाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के हर स्कूल में वॉशरूम, क्लासरूम आदि जगहों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे। पैनिक बटन का कंट्रोल स्कूल और लोकल पुलिस स्टेशन की निगरानी में रहेगा। अगर पैनिक बटन से पुलिस को कोई अलर्ट आता है तो पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।
[metaslider id="347522"]