Korba News: शिकायत पर पूछताछ करने गए हुए आरक्षक से गाली गलौच,मारपीट,वर्दी भी फाड़ डाली..

कोरबा,26 अगस्त (वेदांत समाचार): बांगों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी में कार्यरत आरक्षक क्रमक 511 सुधाकर कुर्रे से मारपीट करने और ऑन ड्यूटी आरक्षक की वर्दी फाड़ने की घटना सामने आई है। प्रार्थी आरक्षक सुधाकर कुर्रे की रिपोर्ट पर बिहारीलाल बिंझवार के विरुद्ध धारा 296, 121(1), 132, 221 BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि आरक्षक क्र. 511 सुधाकर कुर्रे चौकी मोरगा में कार्यरत रहकर वर्तमान में डायल 112 बांगो कोरबा -01 चोटिया में ड्यूटी कर रहा है। 23 अगस्त को शाम करीब 6:35 बजे कॉलर सुनील कुमार बिंझवार निवासी कापा नवापारा ने सूचना दिया कि बिहारी लाल बिंझवार गाली-गलौच कर मारने के लिए आया है। सूचना पर डायल 112 वाहन CG 03 – 7202 में चालक नीरज पाण्डे के साथ कापा नवापारा 6:43 बजे पहुंचकर सुनील कुमार बिंझवार को बुलाकर उससे पूछताछ कर बिहारी लाल बिंझवार को तलब करने उसके साथ आरक्षक सुधाकर गया था. बिहारी लाल बिंझवार को उसके घर के बाहर आंगन में आवाज देकर आरक्षक ने बुलाया तब बिहारी लाल घर से बाहर आंगन में आया। उससे सुनील को गाली-गलौच क्यों कर रहे हो, पूछने पर इंकार किया फिर कहा कि तुम मुझे पकड़ने आये हो, कहकर आरक्षक को गाली-गलौच करते हुए हाथ-झापड़ से मारपीट कर वर्दी के कमीज को पकड़कर फाड़ दिया। इस दौरान कॉलर सुनील कुमार बिंझवार एवं चालक नीरज पाण्डे ने बीच बचाव कर छुड़ाया। आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला बिहारी लाल बिंझवार के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है।