Raipur Crime News : 7 किलो गांजा के साथ आरोपी सरफुद्दीन शेख गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से लगभग 07 किलो 155 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।

रायपुर, 25 अगस्त । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।


इसी तारतम्य में दिनांक 24.08.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 स्थित खाली मैदान के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा ब्रिकी करने की फिराक में है। जिस वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी. नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सरफुद्दीन शेख निवासी मुम्बई महाराष्ट्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सरफुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 155 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – सरफुद्दीन शेख पिता मससुद्दीन उम्र 23 साल निवासी शिवाजी नगर, गवंडी पार्ट 02 थाना माडा मुम्बई महाराष्ट्र।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्रआर. अनिल पाण्डे, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी तथा थाना डीडी नगर से सउनि. पी.आर. धर्मवंशी, आर. श्रवण कुमार, पालाराम धु्रव, दानेश्वर वर्मा एवं लक्ष्मीकांत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।