रांची,22 अगस्त (वेदांत समाचार)। झारखंड में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने हजारीबाग, लोहरदगा और अन्य जिलों में छापेमारी कर सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आतंकी अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट (AQIS) से जुड़े हुए हैं। इस कार्रवाई के दौरान ATS ने एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकियों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आतंकी संगठन AQIS के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, भारत में शरिया कानून लागू करने, और बांग्लादेश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे उद्देश्यों पर काम कर रहे थे।
यह पहली बार नहीं है जब झारखंड में आतंकी संगठनों से जुड़े लोग पकड़े गए हैं। इससे पहले भी एनआईए और दिल्ली पुलिस ने झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया था। एनआईए की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़, गढ़वा, और गिरिडीह जैसे जिलों में आतंकी गतिविधियों की जड़ें गहरी हो चुकी हैं।
ATS और एनआईए की इस ताजा कार्रवाई से राज्य में आतंकियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
[metaslider id="347522"]