CG NEWS : पीडीएस चावल की खरीदी-ब्रिकी की शिकायत पर एसडीएम ने राइस ट्रे़डिंग में मारा छापा, 13 क्विंटल जब्त

बिलासपुर,22 अगस्त। गरीबों को मिलने वाले शासकीय योजना के पीडीएस चावल की खरीद फरोख्त की सूचना मिलने पर एसडीएम बिलासपुर, खाद्य शाखा व राजस्व विभाग की टीम ने राइस ट्रेडिंग में दबिश दी। शिकायत के अनुसार विवेक राइस में पीडीएस चावल 13 क्विंटल लगभग 52 बोरी में मिला। एसडीएम की शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।

बीपीएल चावल की अफरातफरी व खरीद फरोख्त की लगातार मिल रही शिकायत के बाद एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी ने संजय तरण पुष्कर के पास विवेक राइस ट्रेडिंग में दबिश दी। एसडीएम, खाद्य नियंत्रक व राजस्व अमले की टीम को दुकान में बीपीएल के तहत वितरण होने वाला फोर्टीफाइड मोटा चावल मिला। पीडीएस योजना के तहत मिलने वाले 13 क्विंटल चावल 52 बोरे में रखा हुआ था। दुकान के प्रोपाइटर विवेक कुमार केशरवानी से जब उक्त चावल से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई तो वह उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। एसडीएम पीयूष तिवारी के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक धीरेन्द्र कुमार कश्यप ने चावल को जब्त कर सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

जब्ती के दौरान दो स्थानीय लोग पहुंचे चावल बेचने

एसडीएम पीयूष तिवारी जब विवेक राइस ट्रेडिंग में निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय लोग पीडीएस चावल बेचने के लिए पहुंचे थे। एसडीएम पीयूष तिवारी व खाद्य नियंत्रक धीरेन्द्र कुमार कश्यप ने उन दोनों बेचने वालों का भी बयान दर्ज किया है, जो पीडीएस का चावल बेचने के लिए दुकान में पहुंचे थे।

पीडीएस योजना के तहत मिलने वाले फोर्टीफाइड मोटा चावल खरीद बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर संजय तरण पुष्कर के सामने स्थित दुकान विवेक राइस ट्रेडिंग में दबिश दी। जांच के दौरान दुकान में 13 क्विंटल चावल मिला, जिसके संबंध में दुकानदार कोई जबाव नहीं पेश कर सका। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पीयूष तिवारी, एसडीएम बिलासपुर