CVO कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने एसईसीएल मेगा परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ सतर्कता अभियान को लेकर किया संवाद, गेवरा खदान पहुँचकर खनन कार्यों का भी लिया जायजा

कोरबा, 21 अगस्त (वेदांत सामाचार)। 2-दिवसीय एसईसीएल दौरे पर पहुंचे कोल इंडिया सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी आज दिनांक 21-08-24 को गेवरा क्षेत्र में एसईसीएल मेगापरियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ इस वर्ष के सतर्कता अभियान को लेकर संवाद किया। इस दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा इस वर्ष के निवारक सतर्कता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डाला एवं तीन-माह तक चलने वाले अभियान के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में भी बताया।

इसके उपरांत “आईटी इनिशिएटिव्स” विषय पर एक तकनीकी प्रशिक्षण सत्र रखा गया। इसमें आईटी की प्रासंगिकता को समझाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किए गए आईटी इनिशिएटिव्स के बारे में विस्तार से बताया।

इससे पहले गेवरा क्षेत्र पहुंचने पर श्री त्रिपाठी ने सबसे पहले गेवरा माइन का दौरा किया तथा शॉवेल एवम् डंपर से लोडिंग-अनलोडिंग, सरफेस माइनर से कोल कटिंग तथा सीएचपी रेक लोडिंग एवम् व्यू पॉइंट से खदान का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होने आम्रकानन में वृक्षारोपण भी किया।

इस दौरान निदेशक (तकनीकी) एसएन कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल प्रणब कुमार पटेल, महाप्रबंधक सतर्कता प्रकाश चंद्रा, मेगापरियोजनाओं के महाप्रबंधकगण एव अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।