VIDEO : ‘काला चश्मा’ गाने पर स्कूली बच्चियों के साथ जमकर थिरकी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो…

तमिलनाडु। भारतीय निशानेबाज और दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर चेन्नई में वेलाम्मल के विजन फॉर ओलंपिक मेडल 2032 के लॉन्च के दौरान थिरकती हुई नजर आई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि मनु भाकर कुछ बच्चियों के साथ काला चश्मा गानें पर डांस कर रही हैं। बता दें कि ओलंपिक से वापस आने के बाद से ही मनु भाकर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं।

वीडियो में मनु का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम में मनु ने छात्रा के आग्रह करने पर ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस किया। भारतीय शूटर मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनकर इतिहास रच दिया।

मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी। इसके अलावा 25 मीटर महिला पिस्टल में मनु मेडल जीतने से चूक गईं थी और चौथे स्थान पर रहीं।