जनपद पंचायत सीईओ और इंजीनियर के खिलाफ धरने में बैठे गोंडवाना विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम

कोरबा,21 अगस्त 2024। सरपंचों के खिलाफ नोटिस जारी होने पर इंजीनियर व सीईओ के खिलाफ किया जा रहा है प्रदर्शन.शिव मंदिर पाली में किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गोगपा ने जनपद पंचायत पाली के आदिवासी सरपंचों के विरूद्ध राजनैतिक द्वेषपूर्ण किये जा रहे वसूली के संबंध मे सौंपा ज्ञापन. जनपद पंचायत पाली द्वारा अत्तर्गत वर्ष 2015-16 में मुख्यमत्री समग्र विकास योजनांर्गत विकास कार्यों (सी०सी० रोड) की स्वीकृति कार्यों की पूर्णता व अंतिम सत्यापन एवं अतिम भुगतान के 01 वर्ष पश्चात् विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरुद्ध कार्य से अधिक राशि भुगतान होने पर सिर्फ और सिर्फ एकतरफा सरपंच को ही आरोपी बनाया गया है।

जो कि अनुविभागीय अधिकारी (रा०) अनुभाग पाली में लंबित व विचाराधीन है। कार्यपूर्णता पश्चात् उक्त प्रकरण में स्वीकृत विकास, कार्यों में मूल्यांकनकर्ता सब इंजीनीयर, सत्यापनकर्ता एस.डी.ओ.सहित तत्कालीन सचिव को उक्त प्रकरण में आरोपी नही बनाया जाना राजनैतिक द्वेष व प्रश्नाधीन प्रतीत का लगाया आरोप.मांग पूरी नही होने पर कलेक्टर कार्यालय कोरबा को घेराव करने की कही बात,मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल है तैनात.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]