विनोद उपाध्याय
कोरबा, 20 अगस्त । छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सद्भाव मीत मीतान का त्यौहार भोजली गंगा आदर्श ग्राम छिंदपुर में निकाला गया जो गांव के गौटिया गोपाल सिंह राठौर जी के घर से निकल कर पूरे गांव में भ्रमण किया गया तथा ग्राम के इष्ट देवी देवताओं के समक्ष दर्शन पश्चात विसर्जन तालाब में किया गया जिसमें गांव के सभी वरिष्ठ जन युवा साथी महिला युक्तियां का सहयोग प्रदान रहा इसमें मुख्य रूप से चुलेश्वर राठौर जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा कोरबा, कृष्णानंद राठोर जिलाकार्यसमिति सदस्य भाजयुमो एवं सहसंयोजक आईटी सेल कटघोरा, सुरेश कुमार पोर्ते सरपंच विश्वनाथ राठौर गौटिया जी, गंगा प्रसाद श्रीवास, प्यारेलाल राठौर, हुलेश राठौर,शैलेंद्र सिंह राठौर,सुरेश यादव शंकर लाल यादव, शत्रुघ्न दास, तुलसी श्रीवास, धनसाय आनंत, राजा साहू, श्रीमती पूर्णिमा राठौर, श्रीमती मोगरा साहू, नीलिमा साहू, श्रीमती भुनेश्वरी श्रीवास, श्रीमती रानू श्रीवास, गिरधर गिरी गोस्वामी, रामविलास कैवर्त, सनत श्रीवास, सूरजभान यादव,संजय श्रीवास, रामलाल बियार, माधव अनंत पंडा यादव लक्ष्मीनारायण बियार, लालू श्रीवास सुकुल राठौर धनसाय केंवट व समस्त ग्रामवासी विशेष रुप से उपस्थित और सहयोग प्रदान रहा।
[metaslider id="347522"]