नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में एक बड़ी घटना घटित हुई हैं। उदयपुर क्षेत्र में ग्राम महोली के तीन किशोर नहाने के लिए क्यूटन नदी पर गए थे। जहां नहाते समय पैर फिसलने की वजह से तीनों डूब गए l सूचना मिलने के बाद ग्रामीण अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे। घंटे भर बाद दो किशोरों के शव बाहर निकाल गया। वही बाद में तीसरे का शव भी निकाल लिया गया।

एसडीएम ने बताया कि मृतकों में ऋषि, कृष्ण और उत्तम नाम के बच्चे शामिल है। इनकी उम्र क्रमशः उम्र 14 और 15 साल है। सभी यहां नहाने के लिए आए थे l प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से पानी में डूबने की स्थिति नजर आती है l वही इस घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए तीनों परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है l