”भारत के आई.टी. एवं कम्प्युटर क्रांति के जनक स्व. श्री राजीव गाॅंधी को उनकी जन्म दिवस पर माडर्न कालेज के विद्यार्थियो ने याद किया

कोरबा,20 अगस्त (वेदांत समाचार)। भारत में आई.टी. एवं कम्प्युटर के जनक एवं देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाॅंधी को उनके जन्म दिवस पर माडर्न कालेज, कोरबा के विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापको द्वारा उनके चित्र पर मालार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

माडर्न कालेज, कोरबा के प्राचार्य डाॅ हाशिम सईद ने अपने उद्भोदन में स्व. श्री राजीव गाॅधी को याद करते हुए कहा की देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित सबसे युवा प्रधानमंत्री ने आई.टी. एवं कम्प्युटर के क्षेत्र में अस्मरणीय योगदान दिया इसलिए उन्हे आई.टी. क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है। देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेली कम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33ः रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया। मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। नई शिक्षा नीति 10़2़3 पूरे देश में एकसमान लागू कराया। इसके पहले राज्यों में अलग-अलग शिक्षा प्रणाली थी। नवोदय विद्यालय की स्थापना एवं शुभांरभ विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गजेन्द्र प्रसाद ने स्व. श्री राजीव गाॅधी की उपलब्धीयों एवं देश की प्रगति में विशिष्ट योगदान पर विडियों प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती एस.मुखर्जी, सद्दाम हुसैन, सोनल खरें, अंजली मंहत, कुलसुम बेगम, आंचल मिश्रा, मंजु मानिकपुरी, सूर्यक्रान्त शर्मा, एवं उषा यादव का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]