कोरबा, 20 अगस्त (वेदांत समाचार)। हमारी भारतीय संस्कृति यूँ ही महान नहीं कही जाती । अनेक ऐसे कारणे हैं जो इसे महान बना देती है इन्हीं में से एक कारण अनेकों पर्वों का संग्रह जिसे हर्षोउल्लास के साथ आनंदमयी वातावरण में सबके साथ मनाना हमारी संस्कृति की अनोखी विशेषता है।
प्रत्येक जीव खुश रहे , एक दूसरे की रक्षा करे , इन्हीं उद्देश्यपरक सदविचारों के साथ आज के रक्षाबंधन पर्व को मनाया गया।
जिला संयोजक लालिमा जायसवाल का कहना है कि गौ सेवा गतिविधि परिवार गाय और वृक्ष दोनों को अक्षय फल देने वाली मानती है।
इसी के तहत् दोनो को रक्षासूत्र बांधकर सभी लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि इनके रक्षा का दायित्व हम सब मानव जाति का है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]