जिला गौसेवा गतिविधि परिवार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गौ वंशों व पौधों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा करने का लिया संकल्प-

कोरबा, 20 अगस्त (वेदांत समाचार)। हमारी भारतीय संस्कृति यूँ ही महान नहीं कही जाती । अनेक ऐसे कारणे हैं जो इसे महान बना देती है इन्हीं में से एक कारण अनेकों पर्वों का संग्रह जिसे हर्षोउल्लास के साथ आनंदमयी वातावरण में सबके साथ मनाना हमारी संस्कृति की अनोखी विशेषता है।

Oplus_131072



प्रत्येक जीव खुश रहे , एक दूसरे की रक्षा करे , इन्हीं उद्देश्यपरक सदविचारों के साथ आज के रक्षाबंधन पर्व को मनाया गया।

Oplus_131072



जिला संयोजक लालिमा जायसवाल का कहना है कि गौ सेवा गतिविधि परिवार गाय और वृक्ष दोनों को अक्षय फल देने वाली मानती है।

इसी के तहत् दोनो को रक्षासूत्र बांधकर सभी लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि इनके रक्षा का दायित्व हम सब मानव जाति का है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]