देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष ने बुलाई विधायक दल की बैठक

रायपुर,18 अगस्त (वेदांत समाचार )। बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने 17 अगस्त की शाम कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने देवेंद्र की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई छेड़ने की घोषणा कर दी है। पूर्व सीएम भूपेश ने कहा है कि इस कार्रवाई का हर स्तर पर कड़ा विरोध करने की तैयारी है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी की साजिश सीएम और डिप्टी सीएम समेत सरकार के आला ओहदेदारों ने रची है। बलौदाबाजार पुलिस ने इन्हीं लोगों से लगातार निर्देश लेने के बाद यह कार्रवाई की है।

वहीं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधायिका के स्तर पर विरोध की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलवा ली है। कांग्रेस विधायक दल की 20 अगस्‍त को बैठक होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे होगी। डॉ. महंत ने कांग्रेस के सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को सुबह 10: 30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा मे आहूत की गयी है। इसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि के साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी और प्रदेश के विभिन्न विषयो पर चर्चा होगी।