Breaking News: कोरबा मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत परिजन बोले- भर्ती करने के बाद भी शुरू नहीं किया इलाज

कोरबा,17 अगस्त (वेदांत समाचार )। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई। डॉक्टर्स यहां हड़ताल करते रहे। परिजनों के मुताबिक भर्ती करने के बाद भी इलाज शुरू नहीं किया गया था।

बता दें आज सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन OPD बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं पर रोक नहीं है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक 17 अगस्त शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी बंद रखी जाएगी। जनरल चेक-अप के लिए पहुंचने वाले मरीजों का इलाज नहीं होगा। हालांकि इन 24 घंटे के दौरान इमरजेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं जारी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]