रायपुर,17 अगस्त (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि राज्य के सुदूर आदिवासी जिला बीजापुर को जल्द ही रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कोरबा से अंबिकापुर के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना को भी मंजूरी मिल गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से पहली परियोजना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए छत्तीसगढ़ के बचेली तक 490 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने की है। यह रेलवे लाइन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास की नई रोशनी लाएगी और स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगी।
दूसरी परियोजना कोरबा से अंबिकापुर के बीच 180 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन की है। इसके सर्वे और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस परियोजना से राज्य के भीतर कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये रेल परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगी और राज्य के सुदूर क्षेत्रों में भी आधुनिक परिवहन की सुविधाएं पहुंचेंगी।
[metaslider id="347522"]