शिवानी वैष्णव की गायिकी सफरनामा: काजल-काजल , चोकोबार, पीला फूल जैसे सुपरहिट गीतों से मिला पहचान – वीपीएम

CG Cinema News: गीत और गायिका दोनों ही संगीत की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गीत हमारे जीवन को संगीतमय बनाते हैं।गायिका गीतों को अपनी आवाज से जीवन देती है। अपनी आवाज़ का उपयोग करके गीतों में जान भरती हैं।वहीं, आज हम बात कर रहें है , कोरबा जिले के उरदा गांव की शिवानी वैष्णव की जिन्हें बचपन से गीत संगीत के प्रति लगाव रहा हैं। 7 वर्ष की उम्र में रामायण , भजन जैसे अनेक कार्यक्रम में अपनी हुनर का प्रदर्शन किया करती हैं। शिवानी बताती है कि उनके पिता इस क्षेत्र में आने के लिए काफी ज्यादा मार्गदर्शन किए है, क्षेत्र में आने का प्रथम श्रेय उनके पिता जी को जाता हैं। शिवानी वैष्णव जब छठवीं कक्षा में थी , तब पहला एल्बम सॉन्ग “चल न ले चल न राजा” रिकार्डिंग हुई थी।शिवानी वैष्णव छत्तीसगढ़ के दर्शकों को हिट सुपरहिट गीतों से रुबा रूह करते आ रहें हैं। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में इनके गीत को अन्य कलाकार भी दर्शकों को झूमने के लिए माहौल बनाने के लिए ,अपने कार्यक्रमों में प्रयोग करते हैं। बात दें, अब तक कि पॉपुलर गीत “काजल काजल, कोरबा जिला म बवाल होगे राजा, पीला फूल, मोर लाइफ लाइन चोकोबार जैसे अनेक हिट सुपरहिट गीत दर्शकों को दे चुके हैं। सोशल मीडिया विभाग (CMA) प्रबंधक वीपीएम ने शिवानी वैष्णव की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , आगे बढ़ते रहने का संदेश प्रेषित किया है।