कोरबा,16 अगस्त (वेदांत समाचार)। आदर्श नगर कुसमुंडा के नारी शक्ति महिला मंडल की महिलाओं द्वारा आदर्श नगर सामुदायिक भवन में 15 अगस्त को सावन महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस मनाया गया महिलाओं का स्वागत फूल चंदन और टीका से किया गया स्वतंत्रता दिवस और सावन महोत्सव के अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती बीना मैडम और अतिथि गण श्रीमती कृष्णा प्रसाद श्रीमती अनुपम तिवारी श्रीमती ममता बघेल श्रीमती आरती राठौर श्रीमती शैली थॉमस श्रीमती बिष्ट श्रीमती आतिशी बनर्जी जागृति महिला मंडल की ओर से श्रीमती वरिंदर कौर और श्रीमती रजविंदर कौर एकता महिला मंडल की ओर से अनीता टंडन और उनके साथी द्वारा भारत माता और भोले शंकर की पूजा की गई उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई सभी अतिथियों का स्वागत फूल के पौधे और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया इस मौके पर देशभक्ति डांस छोटे छोटे बच्चो द्वारा और देशभक्ति भाषण श्रीमती वंदिता शर्मा के द्वारा किया गया और उन्हें उपहार दिया गया सावन महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव डांस निवेदिता शर्मा के द्वारा किया गया और उन्हें उपहार दिया गया पहला ग्रुप डांस सुमन नायक और उनके साथी दूसरा ग्रुप डांस कुसुम साहू और उनके साथी तीसरा ग्रुप डांस नीलम कुकरेजा और उनके साथी चौथा ग्रुप डांस सविता गबेल और उनके साथी पांचवा ग्रुप डांस श्रीमती नेहा अग्रवाल और उनके साथी छठवां सोलो डांस श्रीमती शीला पटेल के द्वारा किया गया डांस ग्रुप में सभी सदस्यों को उपहार दिया गया सावन उत्सव पर सावन क्वीन का चयन हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती बीना मैडम के द्वारा कूपन निकाल कर किया गया जिसमें प्रथम स्थान वंदिता मिश्रा द्वितीय स्थान श्रीमती सुमन वस्त्रकर तृतीय स्थान श्रीमती पुष्पा सिंह को दिया गया उन्हें सावन क्वीन का ताज पहना कर प्रतीक चिन्ह दिया गया रैंप वॉक पर आकर्षक मॉडलिंग का चयन मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर बीना मैडम के द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान रानी झा द्वितीय स्थान ज्योति शर्मा और तृतीय स्थान नीलम कुकरेजा को दिया गया और उन्हें उपहार दिया गया
इस बीच कूपन सभी महिलाओं के बीच में एक लकी वूमेन का कूपन निकाला गया जिसमें लकी वूमेन श्रीमती रेखा शुक्ला को चुना गया और उन्हें उपहार दिया गया श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के द्वारा मजेदार मनोरंजन खेल कराए गए और विजेताओं को उपहार दिए गए सभी महिलाओं के द्वारा सावन झूले का आनंद लिया और सेल्फी पॉइंट पर अपनी-अपनी सेल्फी लेकर कमरे में कैद की गई नारी शक्ति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाल सचिव श्रीमती शारदा जायसवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल के द्वारा अपने-अपने जिम्मेदारी को निभाया गया मंच संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और श्रीमती रेखा शुक्ला के द्वारा किया गया नारी शक्ति महिला मंडल की सभी महिलाओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा।
[metaslider id="347522"]