रोल्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोटिव, इंसुलेशन, विद्युत परियोजनाओं, इलेक्ट्रिकल, पैकेजिंग इत्यादि उद्योगों में विभिन्न एप्लीकेशंस में होता है
नई दिल्ली, 14 अगस्त 2024: भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने लुका ज़िप्पॉनी को रोल्ड प्रोडक्ट्स का सीईओ नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में लुका प्रोडक्ट ग्रुप से संबंधित सभी प्रचालनों की देखरेख और वृद्धि के लिए जिम्मेदार होंगे। ये उत्पाद ऑटोमोटिव, इंसुलेशन, विद्युत परियोजनाओं, इलेक्ट्रिकल, पैकेजिंग इत्यादि उद्योगों में विभिन्न एप्लीकेशंस में इस्तेमाल किए जाते हैं। लुका यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रौद्योगिकी चालित नवाचार का सर्वोत्तम उपयोग हो और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें, इसके अलावा वेदांता एल्युमीनियम की मार्केट लीडरशिप एवं प्रचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने का दायित्व भी लुका ज़िप्पॉनी का रहेगा।
लुका ज़िप्पॉनी को 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है, विस्तृत ज्ञान और विशेषज्ञता वाले लुका यूरोप और एशिया में विविध नेतृत्व भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। इससे पहले वे रिफ्लेक्सालेन ग्रुप, यूके में ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। प्रचालन व रणनीति में उनकी व्यापक पृष्ठभूमि वेदांता एल्युमीनियम के रोल्ड प्रोडक्ट्स व्यापार को आगे बढ़ाने में बेहद अहम साबित होगी।
वेदांता एल्युमीनियम की कोरबा, छत्तीसगढ़ स्थित इकाई भारत एल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) में अत्याधुनिक रोल्ड प्रोडक्ट्स सैटअप है, जिसकी क्षमता 0.72 लाख टन प्रति वर्ष है। इस सैटअप में कास्टिंग स्टेशंस, कॉन्टीन्युअस कास्टर, हॉट रोल्ड मिल्स और कोल्ड रोल्ड मिल्स शामिल हैं।
वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ जॉन स्लेवन ने इस नियुक्ति पर कहा, ’’कंपनी में लुका का स्वागत करते हुए हम बहुत खुश हैं और मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं। उनकी नियुक्ति से वेदांता एल्युमीनियम की लीडरशिप टीम और ज्यादा मजबूत होगी। लुका की रणनीतिक दृष्टि और प्रचालन कुशाग्रता से हमारी महत्वाकांक्षी वृद्धि योजनाओं को बहुत बल मिलेगा।’’
वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ-रोल्ड प्रोडक्ट्स लुका ज़िप्पॉनी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ’’वेदांता एल्युमीनियम का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं। रोल्ड प्रोडक्ट्स की भारत में जबरदस्त संभावनाएं हैं और अपने ग्राहकों व स्टेकहोल्डर्स को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी विशेषज्ञता एवं वैश्विक अनुभव का उपयोग करने को लेकर मैं बहुत आशावान व सकारात्मक हूं।’’
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्युमीनियम भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 24 में 23.7 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्युमीनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्युमीनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है जिनका उपयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्युमीनियम को एल्युमीनियम उद्योग में एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असैसमेंट 2023 में पहली वैश्विक रैंकिंग मिली है, यह उपलब्धि कंपनी की सस्टेनेबल विकास प्रक्रियाओं को प्रतिबिम्बित करती है। भारत में अपने विश्वस्तरीय एल्युमीनियम स्मेल्टर्स और एल्यूमिना रिफाइनरी के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्युमीनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन में लगातार आगे बढ़ रही है।
[metaslider id="347522"]