CISF Unit KSTPP, कोरबा द्वारा वृक्षारोपण अभियान–2024 के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रमो का किया गया आयोजन

कोरबा, 14 अगस्त । सीआईएसएफ युनिट केएसटीपीपी, कोरबा द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतू वर्तमान समय तक 5100 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये है । विगत है कि सीआईएसएफ युनिट केएसटीपीपी, कोरबा द्वारा विगत वर्षो में भी विभिन्न प्रकार के वेल्फेयर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतू 5100 विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौधे अलग अलग स्थानो जैसे केऔसुब फॉयर कॉलोनी, इकाई लाईन, नुनारा पाली रोड़ बिलासपुर, एवं ताओता दिपका पाली रोड़ के पास में लगाये गये है।

उक्त आयोजनों में अशोक प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेट सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा, रेंज सहायक के साथ वन विभाग के स्टाफ एवं इकाई के अन्य जवानों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण की समाप्ति पर अशोक प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेट सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रेंज सहायक वन विभाग का धन्यवाद ज्ञापन
करते हुये उपस्थित बल सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिको को वृक्षारोपण के उद्देश्य व उनके महत्वों के बारे में बताया गया।