CG ब्रेकिंग: बलरामपुर में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार:ACB ने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चपरासी से एरियर के बदले मांगी थी घूस

बलरामपुर,13 अगस्त (वेदांत समाचार)। एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक ग्रेड 2 के बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में की गई, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि बाबू गौतम सिंह ने शिक्षा विभाग के चपरासी नितेश रंजन पटेल से एरियर की राशि रिलीज़ करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आज नितेश पटेल ने पहली किश्त के रूप में 12 हजार रुपये देने के लिए बीईओ ऑफिस में प्रवेश किया, लेकिन उससे पहले ही एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए गौतम सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा।

नितेश रंजन पटेल, जो मिडिल स्कूल चलगली में पीयून के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्होंने रिश्वत की मांग की शिकायत सरगुजा एसीबी टीम से की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल, गौतम सिंह को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]